देवघर, जून 7 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका गांव मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर छिनतई की एक घटना के बाद ग्रामीणों की सतर्कता से चार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बौढ़निया गांव निवासी सुमित कुमार यादव अपनी मां कौशल्या देवी के साथ खोरीपानन गांव अवस्थित ग्राहक सेवा केंद्र से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिले 2500 रुपए की निकासी कर सामान खरीदने के बाद घर लौट रहा था। उसी दौरान बांका गांव के पास अपाची बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें रोककर दो हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने तत्काल इस घटना की जानकारी खोरीपानन गांव के एक परिचित को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सक्रिय हो गए और चारों आरोपियों को भागने की कोशिश करते खदेड़कर पकड़ लिया। उसके बाद...