देवघर, दिसम्बर 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नौखिल गांव के समीप पुनासी नहर के किनारे झाड़ी से रविवार को बरामद मोटरसाइकिल की पहचान पुलिस ने करने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार प्रांत अंतर्गत जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्रंतर्गत बसबुटिया गांव निवासी प्रमोद यादव ने 14 नवंबर को अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि वह मजदूर खोजने गम्भरियाटांड़ गांव गया था। गांव की एक दुकान के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर वह मजदूरों की तलाश में चला गया, लेकिन लौटने पर वहां से बाइक गायब मिली। आसपास खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उसने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसी क्रम में रविवार को नौखिल के ग्रामीणों ने नहर किनारे एक लावारिस मोटरसाइकिल पड़े होने की सूचना पुल...