देवघर, अप्रैल 27 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप अवस्थित अस्थायी बस पड़ाव जिला प्रशासन ने शनिवार को हटाते हुए अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा बाघमारा में स्थानांतरित कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर देवघर डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से चकाई मोड़ अस्थायी बस अड्डे पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मैदान में खड़ी सभी बसें तुरंत बाहर निकाली जाए। साथ ही भविष्य में किसी भी वाहन के वहां प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की सहायता से पूरे क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी गयी। प्रशासन के इस निर्णय के बाद अब सभी यात्री बसों का संचालन जसीडीह की बजाय अब बाघमारा अवस्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे से किया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि नए स्थान से बस सेवाओं का उपय...