देवघर, नवम्बर 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरा गांव निवासी आरोपी किशोर वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में आरोप लगाया है कि शनिवार देर रात वह अपने घर में सो रही थी। उसी दौरान आरोपी किशोर वर्मा घर की खिड़की तोड़कर जबरन कमरे में घुस गया। वहीं खिड़की टूटने की आवाज सुनकर जब वह जग गयी, तो आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी और उसके गले से चांदी की चेन छीन ली। उसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पास में चल रहे शादी समारोह के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर...