देवघर, जून 4 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीटांड़ गांव के पास हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी की साजिश का खुलासा मामले में जसीडीह पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में बिहार के बरौनी अंतर्गत पूर्वी क्षेत्र पाइप लाइन प्रभाग के परिचालन पदाधिकारी फैजान नूर द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार मंगलवार को डीजीआर गार्ड नीरज कुमार झा नियमित गश्ती के दौरान चेन संख्या- 123.3 के समीप एक गड्ढे से तेल का रीसाव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मेन लाइन अधिकारी को दी। जानकारी मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। गड्ढे की खुदाई करने पर चोरी की नीयत से की गई छेड़छाड़ का खुलासा हुआ। वहां से फ्लैक्सेबल हॉस पाइप, वॉल्व, ब्लाइंड, नट-वोल्ट ...