देवघर, जनवरी 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आसाम एक्सेस रोड पर शनिवार देर शाम कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है, जबकि चार पहिया वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सरसा गांव निवासी परमजीत कुमार सिंह और सगदाहा निवासी शालू कुमार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जसीडीह की ओर जा रहे थे। उनके साथ दो अन्य मित्र अलग मोटरसाइकिल से चल रहे थे। इसी दौरान आसाम रोड अवस्थित धर्मपुर मोहल्ला के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। टक्...