देवघर, अक्टूबर 7 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना अंतर्गत सरसा मोड़ के पास सोमवार देर शाम सड़क हादसे में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बिहार के कुशमाहा गांव निवासी शिव नारायण देव अपने घर से शौच के लिए बाहर जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू देव की मदद से घायल को तुरंत देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, भागने के दौरान कार का नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नंबर प्लेट के आधार पर...