देवघर, नवम्बर 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि मानव तस्करी और बाल श्रम पर रोक लगाने के उद्देश्य से आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत बुधवार को जसीडीह स्टेशन पर बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ टीम ने चेन्नई जाने वाली ट्रेन संख्या- 12376 ताम्बरम एक्सप्रेस से सात नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर चिल्ड्रन डेक्स को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभारी शिव शंकर सिंह व एलएसआई रजनी कुमारी के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया। ट्रेन के सामान्य डब्बे में की गई सघन जांच के दौरान पता चला कि सभी बच्चे श्रम कार्य के लिए चेन्नई ले जाए जा रहे थे। तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ ने सभी बच्चों को सुरक्षित ट्रेन से उतारा और आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाया। इस कार्रवाई में जीआरपी जसीडीह और चाइल्ड लाइन जसीडीह की टीम ने भी सक्रिय ...