देवघर, नवम्बर 22 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। देवघर प्रखंड के खोरीपानन पंचायत स्थित बांका मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, अंचल अधिकारी अनिल कुमार एवं मुखिया बबिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की उन महत्वाकांक्षी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने का माध्यम है, जिनसे अब तक कई लोग वंचित रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक तेजी से पहुंचाने के उद्देश्य से 21 से 28 नवंबर तक देवघर प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत खोरीपानन से की गई है। अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी...