देवघर, अक्टूबर 31 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के मुख्य द्वार पर गुरुवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बैनर तले रैयत-विस्थापितों की मांग को लेकर धरना सह विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने किया। इस दौरान पार्टी नेता अंग्रेज दास, कार्यकर्ता व विस्थापित ग्रामीण गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे, जिससे कुछ समय के लिए टर्मिनल से टैंकरों का आवागमन बाधित रहा। धरना के दौरान जेएलकेएम प्रतिनिधिमंडल ने देवघर एसडीओ रवि कुमार, आईओसीएल के उप महाप्रबंधक व जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार के साथ बैठक की। एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना- प्रदर्शन समाप्त किया गया। जिला अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि 10 अक्टूबर को भी इन्हीं मांगों को लेकर धरना दिया गया था,...