देवघर, जुलाई 2 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ने गई अबोध बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता की मां ने घटना के संबंध में जसीडीह थाना में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की मां ने बताया कि नाबालिग बेटी गांव में एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने गई थी। उसी दौरान ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। जब बच्ची ने इसका विरोध किया, तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना से डरी-सहमी बच्ची ने घर लौटकर सारी जानकारी अपनी परिजनों को दी। उसके बाद पीड़िता के परिजन जब शिक्षक से पूछताछ करने उसके घर गए, तो वहां आरोपी ने परिजनों से भी मारपीट की। झड़प में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच...