बदायूं, सितम्बर 11 -- म्याऊं। ब्लाक म्याऊं की ग्राम पंचायत विशारत नगर में छह सितंबर को निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा कार्यवाहक प्रधान का चुनाव नायब तहसीलदार दातागंज छविराम व बीडीओ मनीष वर्मा, एडीओ पचांयत व ग्राम विकास अधिकारी म्याऊं की मौजूदगी में किया गया। डीएम अवनीश राय ने पचांयत एक्ट की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जसवीर को कार्यवाहक प्रधान के सभी दायित्व को निर्वाहान करने को आदेशित कर दिया है। पचांयत में कुल 11 ग्राम पंचायत सदस्य हैं जिसमें आठ ग्राम पचायत सदस्य ग्राम पचांयत सचिवालय में उपस्थित हुए। छह सदस्यों ने जसवीर पुत्र अनोखे लाल को खुला समर्थन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...