मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- होली पर्व के दृष्टीगत शुद्ध पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरन एवं मुख्य का सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जसवंतपुरी में चल रहे सोनू मोनू कचरी उद्योग से पफ नमकीन का एक नमूना संग्रह किया। वहीं करीब 33 हजार रुपये की की कचरी को सीज कर खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया। इसके साथ शादाब पुत्र शरीफ के प्रतिष्ठान शादाब एंटरप्राइजेज पर बैलून पास्ता एवं खाद्य मसाले के दो नमूने संग्रहित कर करीब 12600 रुपये के बैलून पास्ता को सीज कर खाद्य कारोबार कर्ता की अभिरक्षा में दिया गया। इसके अलावा मुस्कान फूड जसवंतपुरी से पफ कचरी एवं खाद्य मसाला के दो नमूने संग्रहित कर लगभग 100 किलोग्राम पफ कचरी जिसका मूल्य लग...