मधुबनी, दिसम्बर 1 -- मधुबनी,एक संवाददाता। मुंबई से आई मशहूर सिंगर और परफॉर्मर जसलीन मथारू ने अपने दिलकश अंदाज और मनमोहक आवाज से कार्यक्रम में ऐसा रंग जमाया कि दर्शक अपने पैरों को थिरकने से रोक ही नहीं पाए। जसलीन के मंच पर आते ही माहौल में स्फूर्ती आ गयी। कार्यक्रम की शुरुआत धमाकेदार गीत "लैला ओ लैला" से हुई, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया। इसके बाद "मोनिका, ओ माय डार्लिंग" और "आई हूँ यूपी-बिहार लूटने" जैसे सुपरहिट गीतों ने माहौल को और भी सुरीला हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...