हापुड़, फरवरी 13 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर के जंगल में बुधवार रात एक व्यक्ति की हथियार से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह लहूलुहान हालत में पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस टीम ने मौके से कपड़े, मृतक के पास से किसी अन्य का आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने शक के आधार पर दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मोहल्ला जसरूपनगर के जंगल के पास कुछ लोगों ने गुरुवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। मौके पर दो चार ही मकान बने हुए हैं और आसपास का क्षेत्र सुनसान है। मृतक के सिर पर किसी ठोस वस्तु से लगातार वार किया गया था। शव मिलने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। शव मिलने की सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्...