गंगापार, जून 19 -- रेलवे लाइन के नीचे केबल के जलने से जसरा और तरहर फीडर के 50 गांवों की बत्ती गुल हो गई। रेलवे क्रॉसिंग के पीछे रेलवे लाइन के नीचे से थोड़ी-थोड़ी दूर पर तरहार और जसरा फीडर उपभोक्ताओं के लिए केबल के माध्यम से बिजली की सप्लाई की जाती है। मंगलवार की रात पहले तरहार फीडर की केबल अचानक जल गई। पूरी रात अंधेरे में रहने के बाद सुबह कर्मचारी तरहार फीडर की जली केबल की मरम्मत कर रहे थे। उसी समय कुछ दूर पर जसरा फीडर की केबल भी ब्लास्ट हो गई। दोपहर दो बजे के बाद कर्मचारियों ने केबल पर जब काम शुरू किया तो मौके पर मौजूद जेई संतोष गौतम ने कर्मचारियों को लगा करके नैनी स्थित स्टोर से सामान लेने गए देर रात तक स्टोर रूम से सामान लेकर कर्मचारी नहीं पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...