गंगापार, मार्च 9 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को खंड विकास कार्यालय जसरा के अंतर्गत गौहनिया के एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में पांच विकास खंडों के 137 जोड़ों का विवाह वैदिक विधि विधान के द्वारा आचार्यों ने संपन्न कराया। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के दो जोड़ों का भी निकाह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने सभी 137 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। विधायक बारा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब और असहाय परिवार जो अपनी कन्याओं का विवाह करने में असमर्थ थे। आज इस योजना के तहत वह अपनी कन्याओं की शादी आसानी से कर पा रहे हैं। वहीं एडीओ समाज कल्याण गुलजार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन...