गंगापार, दिसम्बर 15 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में इण्टर विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्रों को शंभूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज झलवा की ओर से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज से आए प्रवक्ता आशुतोष पांडेय ने छात्रों को विज्ञान और तकनीकी के महत्व से रूबरू कराया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ निषाद, दीपांशु पटेल, आर्यन वर्मा, साहिल, हिमांशु पटेल, शिवम आदि छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथि का सम्मान और आभार प्रकट किया। संचालन शिक्षक अचलेंद्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक कुलभूषण मिश्रा, चंद्रशेखर, नन्हे लाल यादव, सुनील कुमार साहू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...