गंगापार, अगस्त 28 -- जसरा रेलवे फाटक के बगल में एक सर्प ने गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे लोगों को जमकर छकाया। मध्य प्रदेश से आई एक चार पहिया वाहन रेलवे फाटक बंद होने पर इंडियन बैंक मोड़ के पास रुकी, जिसमें से एक सर्प निकलकर बगल के कुशवाहा बीज भंडार में घुस गया। दुकानदार उमेश कुशवाहा और स्थानीय लोगों ने दुकान में रखे सामान को हटाकर निकालने की कोशिश करने लगे। वहीं खड़ी आसपास के लोगों की साइकिल में घुसकर सभी को हैरान कर दिया। साइकिल से निकलने के बाद सर्प सामने खड़ी दो पहिया वाहन में घुस गया। घंटों की मशक्कत के बाद लोगों ने पेट्रोल डालकर सर्प को निकाला, लेकिन वह भागकर दूसरी दो पहिया वाहन में घुस गया। सर्प के कारनामों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने पेट्रोल डालकर सर्प को निकाला और मार दिया। इस दौरान लगभग तीन घं...