गंगापार, नवम्बर 19 -- विकास खंड के जसरा बहुउद्देशीय ग्रामीण प्राथमिक सहकारी समिति में नावार्ड द्वारा सहकारी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रयागराज विवेक यादव द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों को बताया कि समिति द्वारा केसीसी ऋण वितरण, उर्वरक वितरण, धान खरीद, पशुपालन, मत्स्य पालन के द्वारा समिति का व्यवसाय बढ़ाते हुए किसान अपना भी हित कर सकते हैं। नाबार्ड के डीजीएम अनिल शर्मा ने बताया कि नाबार्ड किसानों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रयागराज के डायरेक्टर अनिल मिश्रा, मोहम्मद बिलाल, मनेन्द्र कुमार, बिशम्बर सिंह, बंशराज सिंह, विशेश्वर नाथ मिश्र, दिनेश त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...