गंगापार, जुलाई 2 -- विकास खंड जसरा के राजकीय कृषि बीज भण्डार बुदांवा के किसानों को ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत सिंह पप्पू छतहरा ने शासन द्वारा निःशुल्क मिनी किट जिसमें रागी, सांवला, कोदौ, तिल, ज्वार, बाजरा एवं अरहर का बीज वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने कहा कि बीज वितरण को आये हुए किसानों में खुशी एवं प्रसन्नता का माहौल बना हुआ है। श्री अन्न( मोटा अनाज ) के प्रति किसानों का लगाव देखने को मिला। प्रभारी बीज भण्डार कमाल अहमद ने बताया कि पहले आओ,पहले पाओ सरकार की मंशा के अनुरूप पास मशीन द्वारा वितरण किया जा रहा है। निःशुल्क बीज प्राप्त करने वाले किसानों को प्रमुख जसरा अजीत सिंह ने कहा कि समय समय पर किसानों की हितैषी प्रदेश सरकार बीज मुहैया कराकर किसानों की आय दोगुनी बनाने में मदद गार साबित हो रही है। कार्यक्रम का संचालन एडीओ क...