गंगापार, दिसम्बर 20 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बुजुर्ग महिला की घर में फंदे पर लटका शव मिला। महिला के भाई ने घूरपुर पुलिस को मारकर फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टिकरी तालुका कंजासा निवासिनी 61 वर्षीय अमरावती उर्फ लीलावती पाल पत्नी समर जीत पाल घर में छत के चुल्ले में लटकी मिली। भाई अंबिका प्रसाद पाल निवासी बगबना थाना घूरपुर ने मारकर फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है। उन्होंने घूरपुर पुलिस को तहरीर देकर पति समर जीत, जेठानी व उसके पुत्र शिवशंकर पाल व ममता पाल पत्नी शिवशंकर पाल पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अमरावती पाल के कोई संतान नहीं थी। उसके भाई ने सम्पत्ति की लालच में आये दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मौके पर फोर...