गंगापार, नवम्बर 4 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी बहन के घर से निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बदमाशों ने रास्ते से अगवा कर 22000 रुपये व एंड्राइड मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर घूरपुर थाने में दी है। ग्राम पंचायत रेरा गांव निवासी देवमुनि विश्वकर्मा पुत्र लालमणि विश्वकर्मा सोमवार की शाम को पांडर ग्राम सभा के मजरा कोटवरन का पूरा में अपने बहन पुष्पा देवी के घर निमंत्रण में सम्मिलित होने गया था। लगभग 11:00 बजे रात वह निमंत्रण से वापस पैदल अपने घर की ओर जसरा ब्लॉक जा रहा था। जसरा नाले की पुलिया के पास दो मोटरसाइकिल पर चार लोग अचानक पहुंचे तथा जबरदस्ती करके देव मुनि को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बाजार की ओर होते हुए हाईवे की ओर ले गए। पीड़ित का आरोप है कि...