गंगापार, फरवरी 3 -- जसरा के पंडित मोतीलाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी कालोनी बुदांवा में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। जसरा में मां सरस्वती का विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। मां के एक हाथ में वीणा, दूसरे हाथ में माला, तीसरे हाथ में पुस्तक और चौथे हाथ में वर मुद्रा धारण किए हुए थीं। ब्रह्मा जी ने उन्हें ज्ञान की देवी के रूप में पूजा और उन्हें वाणी, विद्या और कला की देवी के रूप में स्थापित किया। वसंत पंचमी को देवी सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुशील शुक्ला, शनि शुक्ला, भैया लाल पटेल, देवेन्द्र द्विवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...