गंगापार, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को जसरा व आसपास के गांवों में माता जी के तृतीय स्वरूप चंद्र घंटा की पूजन अर्चन बड़े ही विधि विधान पूर्वक घंटा घड़ियाली के साथ किया गया। बाजार सहित गांवों में माता रानी की तीसरे दिन चन्द्र घंटा देवी का पूजन अर्चन किया गया। जसरा के शिवपुरी कालोनी,बुदांवा, अमरेहा, खटंगिया,तातारगंज, जसरा गांव,रेरा,गडरा, पचखरा,परसरा आदि गांवों में मां के तृतीय स्वरूप चन्द्र घंटा देवी की पूजा, अर्चना विधि विधान पूर्वक किया गया। आचार्य जय शंकर महाराज जी ने बताया कि प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को भजन कीर्तन के लिए समुचित सुविधाएं पांडाल में मौजूद रहेंगी। शिवपुरी कालोनी के दुर्गा पांडाल में पंचमी एवं छष्ठी तिथि को देवी जागरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर नेत्र नारायण मिश्र, राजकुमार ति...