गंगापार, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का 21वां स्थापना दिवस जसरा बाजार में केक काटकर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम जसरा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामबाबू केसरवानी के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री शंकर लाल केशरवानी मधुकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का 21 वां स्थापना दिवस सभी व्यापारियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस संगठन को इसी तरह मजबूत बनाये रखने की उपस्थिति लोगों से अपील किया। कार्यक्रम में जसरा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार बबलू डंडा, आलोक कुमार केसरवानी जुगनू, व्यापार मंडल के महामंत्री अतुल केसरवानी, राजीव केसरवानी, सोनी राजेंद्र प्रसाद केसरवानी, राहुल केसरवानी, दीपक केसरवानी, राजा, दिव्यांशु केसरवानी, संस्कार केसरवानी, रमेश चंद केसरवानी, सुधीर केसरवानी, वि...