गंगापार, अगस्त 9 -- बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन और उसके विकास के साथ साथ बहुजन रंगमंच के पुनर्स्थापत्य और उच्च प्राथमिक स्तर तक के बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए यमुनापार की तहसील बारा विकास खण्ड जसरा स्थित ग्रामसभा पांडर मजरा कालिका का पुरवा और जसरा गांव में प्रबुद्ध फाउंडेशन द्वारा प्रबुद्ध पाठशाला की शाखा खोली गई थी। फाउंडेशन के सचिव आईपी रामबृज ने शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर जसरा गांव में प्रबुद्ध पाठशाला की शाखा की रीओपनिंग किया और कहा कि पाठशाला में बच्चों के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के साथ चार बजे से छः बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर तक के बच्चों का गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय को मजबूत कर सैनिक और नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाना एकमात्र प्रमुख लक्ष्य है। फाउंडेशन के प्रबन्धक ने बताया कि अभी तक ब...