गंगापार, मार्च 2 -- हर माह की तरह लगने वाला ओम ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र आगामी पांच मार्च को जयकाला देवी इंटर कॉलेज कोटवारन का पूरा पांडर जसरा में लगाया जाएगा। साधक पंडित जयशंकर मिश्र ने बताया कि हमारा मकसद मानसिक रूप से ग्रसित रोगियों की समस्याओं को दूर करना है। हमारा उद्देश्य यही रहता है कि कोई भी भक्त अगर दरबार में अर्जी लगाता है तो उसको पूरी तरह से आराम मिले। दरबार में गुजरात, मुंबई, बनारस, दिल्ली, चंदौली, तेलंगाना, गुजरात से जो भी भक्त दरबार में आएंगे उनके ठहरने की व्यवस्था जयकाला देवी स्कूल के डायरेक्टर और आयोजक दीपक त्रिपाठी की ओर से की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...