गंगापार, सितम्बर 7 -- जसरा बाजार के गुलरी टोला के रिद्धि सिद्धि बाल कमेटी द्वारा स्थापित की गई भव्य गणेश प्रतिमा का आज विसर्जन के पहले लोगों ने प्रतिमा को एक विशाल वाहन द्वारा पूरे बाजार का भ्रमण कराया गया। जहां पर व्यापारियों और महिलाओं ने गणेश जी को आरती पूजन करते हुए भावभीनी विदाई दिया । इस मौके पर अपार जनसमूह एकत्र रहा। जसरा के पूरे बाजार में मूर्ति भ्रमण के दौरान डीजे और ढोल मजीरे के साथ गणपत बप्पा मोरया अगले वर्ष जरा जल्दी आना का उद्घोष होता रहा । जुलूस में मुख्य रूप से संकल्प केसरवानी,रवि मालवीय, अमन केसरवानी, अंकुर केसरवानी, शाश्वत जायसवाल, आकाश, सुमित, दीपक, प्रमोद कुमार डंडा, हर्ष केसरवानी, शुभम, कार्तिकेय सर्वेश, अश्वनी केसरवानी, नीलकमल, दीपचंद गुप्ता, राजेश केसरवानी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...