गंगापार, जुलाई 25 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय बीआरसी की ओर से राष्ट्रीय टीकाकरण कराने से इंकार वाले परिवार को प्रेरित करके सबका टीकाकरण करवाया गया जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा के अधिकारी के द्वारा प्रेरणा देकर शत् प्रतिशत टीकाकरण कराया गया। सीएचसी जसरा अधीक्षक डॉ. अंकिता पांडेय ने लोगों को बताया कि टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य ठीक कराने के साथ ही उसके नफा-नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी दी। अभिषेक सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा, सीमा सिंह, एआरओ गौरव सिन्हा, रेणुका सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...