गंगापार, सितम्बर 9 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बीज खाद एवं कीटनाशक दवाओं के लिए परेशान बारा क्षेत्र के किसानों को राहत देने की कवायद सहकारिता विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। विकास खंड जसरा के चार गांवों में सहकारी समितियों को संचालित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। डीआर प्रयागराज की अनुमति के बाद सहकारी बैंक जसरा के शाखा प्रबंधक बिशंभर द्वारा सभी चारों बी पैक्स की पत्रावली कैश क्रेडिट पास कराने के लिए सहकारी बैंक लिमिटेड प्रयागराज को भेज दिया है। बताया कि बहु उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति असरवई, छतहरा घुरेहठा, मानपुर और कांटी की संचालक मंडल का गठन भी हो गया है। समितियों के सचिवों ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एसडीओ सहकारिता जसरा मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सितंबर माह के अंत तक क्षेत्र के किसानों को खाद आदि मिलना शुरू हो ...