गंगापार, नवम्बर 21 -- विकास खंड में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जा रहा है। शिक्षकों पर एसआईआर के कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक से गैर शैक्षणिक कार्य किए जाने को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों का कहना है कि पहले ही भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षामित्र को बीएलओ /पदाविहित कार्य में लगाया गया है जिससे बेसिक शिक्षा में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि उच्चतम न्यायालय /उच्च न्यायालयों ने अपने निर्णयों में शिक्षकों से गैरशैक्षणिक कार्य लेने से मना कर रखा है। इसके बावजूद शिक्षकों से शिक्षण कार्य से इतर कार्य अधिकाधिक लिए जा रहे हैं। विशेष गहन सर्वेक्षण में लगायी गयी ड्यूटी की शिक्षक विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमि...