गंगापार, अगस्त 8 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में एनसीसी कैडेट्स चयन के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। चयन के लिए 15 यूपी बटालियन से नायब सूबेदार अमृत बहादुर राय, बटालियन हवलदार मेजर योगेश कुमार, कंपनी हवालदार मेजर सुरेंद्र पटेल परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने परीक्षकों का स्वागत किया। एनसीसी में 31 सीटों के सापेक्ष कुल 72 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे। चयन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में सहयोग हेतु उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार साहू, कुलभूषण मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, रामलखन प्रजापति, अखिल कुमार, दयाशंकर यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...