गंगापार, अक्टूबर 31 -- पांडर-गौहनिया बाईपास शुक्रवार से शुरू हो जाने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। बाईपास न शुरू होने पर लोगों को प्रतिदिन जाम के झाम से गुजरना पड़ रहा था। जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से निजात पाने के लिए महाकुंभ से पहले पांडर-गौहनिया बाईपास की एक लेन को चालू कर दिया गया था। लेकिन 20 अप्रैल तक एक लेयर छर्री डालने का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया था। इस वजह से जसरा रेलवे फाटक पर प्रतिदिन भीषण जाम लगा रहता है। प्रयागराज-बांदा राष्ट्रीय मार्ग पर पड़ने वाला जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के बार बार आवाजाही के कारण पांडर-गौहनिया बाईपास जिसकी लम्बाई 5.1 किलोमीटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार झा द्वारा महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए बाईपास की एक लेन 11 जनवरी से 2...