प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। जसरा रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। पांच किमी लंबे जसरा बाईपास की दोनों लेन पर आवागमन शुरू करने की आधिकारिक पुष्टि पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड ने कर दी है। दो दिन पहले खंड के अधिकारियों ने बाईपास पर लाइटिंग कराने व ट्री गार्ड रखने का कार्य पूरा कर दिया था। जिसके बाद बाईपास हल्के व भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया। खंड के अधिशाषी अभियंता रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि मार्च से दूसरी लेन को पूरा करने का कार्य चल रहा था। कार्य पूरा होने के बाद दोनों लेन खोल दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...