प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले भीषण जाम से निजात के लिए महाकुम्भ से पहले बाईपास की एक लेन चालू कर दी गई थी। पांच जनवरी से बाईपास की एक लेन पर भले ही आवागमन के लिए चालू किया गया लेकिन मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक भीड़ की दबाव की वजह से दूसरी लेन का निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया जा सका था। इस लेन पर पांच मार्च से कार्य शुरू कराया गया है। 5.1 किमी लंबे बाईपास का निर्माण पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय मार्ग खंड ने 15 मार्च 2024 से शुरू कराया था। जो जसरा के पास पांडर से गौहनिया के बीच बनाया जा रहा है। 274 करोड़ की स्वीकृत लागत के जरिए बाईपास को पूरा करने का लक्ष्य सितंबर 25 तक निर्धारित किया गया था। लेकिन शासन के निर्देश पर महाकुम्भ शुरू होने से पहले इसकी एक लेन तैयार करने का निर्देश दिया गय...