गंगापार, अप्रैल 29 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीओ हर्षिका सिंह मंगलवार दोपहर जसरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह बीडीओ के कक्ष में पहुंचीं। दफ्तर के अवलोकन के बाद मनरेगा सेल का निरीक्षण किया। मनरेगा सेल में पत्रावलियों, आवास सर्वे, फेमिली आईडी, पेयजल, आवास ग्रस्त ग्राम पंचायतों की सूचना व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से पंचायत भवन, पंचायत सहायकों से फेमिली आईडी रिपोर्ट की सूचना मांगी। बीडीओ जसरा अनीश अहमद ने आवास सर्वे की सूचना में बताया कि कुल 5147 का प्रधानमंत्री आवास के साइड का सर्वे किया गया है। जिसमें सेल्फ सर्वे 2113 व 3034 कर्मचारी द्वारा असिस्टेंट सर्वे किया गया है। सीडीओ प्रयागराज ने फेमिली आईडी की रिपोर्ट की भी जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि मंगलवार तक कुल 1436 आवेदन हुए हैं। सीडीओ ने एडीओ आईएसबी विज्ञान प्रभाकर शुक्ल ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.