प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने बुधवार को संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इनमें स्टेशन अधीक्षक जसरा कल्लू प्रसाद, प्वाइंट्स मैन बरगढ़ संदीप कुमार रैना, स्टेशन मास्टर विन्ध्याचल निर्भय कुमार, प्वाइंट्स मैन जिगना देवराज बिन्द, प्वाइंट्स मैन बेवरा अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, ट्रेन मैनेजर न्यू कानपुर रवि सेठ व सूरज पटेल, प्वाइंट्स मैन पनकीधाम ब्रजेन्द्र कुमार, हेल्पर प्रयागराज अमित कुमार, तकनीशियन कानपुर विजय कुमार एवं ट्रैक मैन्टेनर अलीगढ़ श्रीपाल सिंह हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मो. मुबश्शिर वारिस, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...