गंगापार, जुलाई 1 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान कर दिया गया है। लेकिन एक जुलाई को जसरा के किसी भी माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी नहीं हो पाई। जसरा के श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में उपस्थित ऑनलाइन के लिए विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी की ओर से लैपटॉप में फीडिंग किया जा रहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों का नाम फीड किया जा रहा है। जैसे ही फीडिंग का कार्य पूरा हो जाएगा वैसे ही आनलाइन उपस्थित होना शुरू हो जाएगी। वहीं लालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेन्द्र राम ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही जानकारी दी जाएगी, आनलाइन उपस्थित कराई ज...