गंगापार, सितम्बर 6 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के एक बाजार में चोरों का आतंक है। तीन दिन से लगातार चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भुक्तभोगी ने घूरपुर पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। जसरा बाजार के श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के बगल आनंद मेडिकल स्टोर है। शुक्रवार की रात में चोर दो मंजिला मकान पर चढ़कर कमरे का शीशा तोड़कर अंदर से बंद कमरे का दरवाजा खोलकर घुस गये। वहां रखी हुई आलमारी का ताला काटकर उसमें रखे एक सोने की अंगूठी, दो माथबेंदी, दो सोने की कील, एक चांदी का गुच्छा व 15 हजार रुपये नकद चोरों ने पार कर दिया। मेडिकल स्टोर के संचालक रंजीत कुमार केसरवानी की पत्नी ने जब सुबह ऊपर सफाई करने के लिए गई तो कमरा में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। वहीं आलमारी का ताला भी टूटा हुआ देखकर जोर जोर से रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर प...