गंगापार, फरवरी 20 -- महाकुम्भ में लगातार भीषण जाम के चलते विकास खंड जसरा के छह समितियों में यूरिया खाद न पहुंच पाने के कारण किसानों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। अन्नदाता यूरिया खाद के लिए प्रतिदिन समितियों का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। विकास खंड जसरा में कुल छह सहकारी समितियां हैं। जिसमें बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति जसरा, बारा, चिल्ला गौहानी, घूरपुर, जारी व लोटाढ़ गौहानी सहकारी समितियां हैं। इन समितियों में यूरिया खाद एक माह से नहीं आ पा रही है। महाकुंभ में जाम के कारण फूलपुर इफ्को इकाई से उर्वरक का उठान नहीं हो पाने के कारण सभी सचिव परेशान हो गए हैं। किसान खेत में यूरिया डालने के लिए समितियों की गणेश परिक्रमा करने के लिए मजबूर हो गया है। जब कि लोगों ने आरोप लगाया कि समितियों को खाद न देकर अन्य प्राइवेट एजेंसियों को खाद उ...