फिरोजाबाद, अक्टूबर 15 -- जसराना, साधन सहकारी समितियों पर खाद के लिए किसानों में आपाधापी मची है। मंगलवार को कई समितियों पर सुबह से शाम तक छोटे किसानों को खाद नहीं मिल सकी। घाघऊ नगला पांडे सहकारी समिती पर किसानों ने सहायक सचिव पर रात के समय खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। किसान धान और बाजरा की कटाई मढ़ाई करने के साथ आलू बोवाई करने की तैयारियों में जुटे हैं। सुबह होते ही सहकारी समितियों पर खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। घाघऊ नगला पांडे सहकारी समिति पर खाद मिलने की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में किसान पहुंच गए। सुबह दस बजे तक लंबी लाइन लग गई। भीड़ को देखकर सहायक सचिव और कर्मचारी ने खाद वितरण नहीं की। यह देखकर किसान हंगामा करने लगे। किसानों का आरोप है कि समिति पर तैनात कर्मचारी मनमानी करता है। आवश्यकता के अनुसार खाद न...