फिरोजाबाद, मई 25 -- जसराना। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सड़क पार कर रही थी। इस समय एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी उपचार के दौरान मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना जसराना क्षेत्र के नगला अमर सिंह निवासी महिला रामवती (58) पत्नी मायाराम पानी भरकर सड़क पार कर रही थी। उसी समय अचानक दूध से भारी मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में देख पारिवारीजन एवं ग्रामीण आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए फिरोजाबाद से आगरा रेफर कर दिया जहां महिला की मृत्यु हो गई। परिवारीजन शनिवार की रात्रि में शव को थाना लेकर पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर स...