फिरोजाबाद, मई 20 -- जसराना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र के फीडर जसराना देहात के दिहुली फीडर से जुड़े लगभग 200 नलकूप चार दिनों से बंद पड़े हैं। इससे इन गांवों के लगभग 20 हजार छोटे-बड़े किसान प्रभावित हो रहे हैं। बिजली संकट के कारण किसानों की मक्का की फसल को सिंचाई नहीं मिल पा रही है। सिंचाई न हो पाने से फसल पकने से पहले ही सूख रही है। इसके अलावा मूंग, चरी, सब्जी, मूंगफली की फसलें भी पानी के अभाव में सूख रही है। जसराना देहात दिहुली फीडर से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति चार दिन से पूरी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति न आने से पानी की वजह से फसलें सूख रही हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जेई एवं लाइनमैन के खिलाफ धरना देकर जमकर हंगामा काटा। बिजली न मिलने से किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पहले ओवरलोड के कारण ...