फिरोजाबाद, जून 20 -- थाना जसराना क्षेत्र में गुरुवार शाम तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। उसके तीन साथियों को बचा लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। गांव खामिनी निवासी हरवीर सिंह का 9 वर्षीय पुत्र अनिकेत अपने साथी शिवा मुन्ना और अर्जुन के साथ गुरुवार की शाम तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। वह तालाब में डूबने लगा। शोर होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक वह तालाब में डूब गया था। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला। तब तक पानी में डूबने से अनिकेत ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...