फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- जसराना टाउन विद्युत उपकेंद्र पर स्थित पांच एमबीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में खराबी आने से कस्बा की बिजली आपूर्ति ठप रही। इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को दिनभर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी के इस मौसम में बिजली न रहने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित रही। जसराना कस्बा के टाउन विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार की शाम को अचानक बिजली घर में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। जिससे कस्बा में 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप रही। कस्बा में बिजली न होने को लेकर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ा, जिन्हें भीषण गर्मी में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...