फिरोजाबाद, जून 20 -- थाना जसराना क्षेत्र निवासी युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने गेट तोड़कर शव कमरे से निकाला और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना जसराना क्षेत्र के उतरारा निवासी रासू (25) पुत्र रामकिशन ने गृह प्रवेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की मानें तो परिवार में आएदिन कलह बनी रहती थी। इसी के चलते रासू मानसिक रूप से ज्यादा परेशान था। शुक्रवार की सुबह को ज्यादा कलह होने के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...