फिरोजाबाद, अप्रैल 16 -- शिकोहाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के गांव अबाजी में एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन शिक्षक को इलाज के लिए शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने घर ले गए। कमल 32 पुत्र लोकपाल निवासी नगला अबाजी थाना जसराना शिक्षा मित्र थे। उसके बाद उनका चयन शिक्षक पद पर हुआ। वह प्राथमिक विद्यालय दिनौली गोरबा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को शिक्षक की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अपने घर ले गए। शिक्षक की पत्नी रिंकी अपने ...