आरा, अप्रैल 18 -- आरा, हिप्र.। शहर के मदनजी के हाता में जन संस्कृति मंच के स्थानीय इकाई की बैठक रविवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता जितेंद्र कुमार ने की। बैठक में आगामी 12-13 जुलाई को रांची में होने जा रहे जन संस्कृति मंच के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के संदर्भ में चर्चा की गई। बताया गया कि इसबार के राष्ट्रीय सम्मेलन का केन्द्रीय विषय होगा फासीवाद की विभाजनकारी संस्कृति के खिलाफ जनता की एका के लिए। सम्मेलन में जसम भोजपुर की उपस्थिति भी होगी। इसकी तैयारी शुरु हो चुकी है। बैठक में शामिल कवि-गीतकार सुरेन्द्र शर्मा विशाल के हालिया प्रकाशित काव्य संकलन मुक्ति' का उपस्थित कहानीकार डॉ. सिद्धनाथ सागर, कवि-आलोचक सुधीर सुमन, युवानीति के रंगकर्मी शमशाद प्रेम, रंगकर्मी सूर्य प्रकाश, अमित मेहता, विक्रांत कुमार, सुमन कुमार सिंह तथा जितेन्द्र कुमार ज...