नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- भारत और मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिटनेस हासिल कर ली है। बुमराह को हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिला। बुमराह अब आईपीएल 2025 में वापसी के लिए तैयार हैं। वह एमआई के कैंप से जुड़ चुके हैं। उनका सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेलना तय है। एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह को लेकर जरूरी अपडेट दिया। जयवर्धने ने पुष्टि की कि बुमराह वापसी के लिए रेडी हैं। एमआई ने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैचों में से एक जीता है। बता दें कि बुमराह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या हुई थी और वह तब से बाहर थे। वह अनफिट होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं...